logo

हम खेतों में बुलडोजर नहीं, ट्रैक्टर चलाने का काम करेंगे- किसानों के ऋण माफी कार्यक्रम में बोलीं मंत्री दीपिका पांडेय 

news260.png

रांची 

रांची, धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में किसानों की ऋण माफी योजना कार्यक्रम में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हम खेतों में बुलडोजर नहीं, ट्रैक्टर चलाने का काम करेंगे। बता दें कि आज हेमंत सोरेन द्वारा ऋण माफी योजना के तहत 4 लाख 73 हजार से अधिक किसानों का ₹50 हजार तक का ऋण माफ किया गया। इसमें करीब 2 हजार करोड़ व्यय किया गया। इस मौके पर दीपिका पांडेय ने आगे कहा, हमारे नेता राहुल गांधी ने किसानों की बात की। किसान न्याय की बात की। 6 साल पहले पिछली सरकार के दिशा निर्देश पर आदिवासी किसानों पर गोली चलाई जा रही थी। खेतों में खड़ी फसलों पर बुलडोजर चलाए जा रहे थे। हमलोगों की महा गठबंधन सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुलडोजर नहीं प्रगति का ट्रैक्टर चलाने का काम करेगी। किसानो को आगे ले जाने का काम करेंगे।  

दीपिका ने कहा कि इस देश में किसानों के लिए काले क़ानून लाए गए थे। जब 700 किसानों की शहादत हो गई तब जा करके राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय की आवाज उठाई गई तब जा करके तीन काले क़ानून वापस लिए गए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वासन दिलाना चाहती हूं कि महागठबंधन की सरकार आप लोगों की उन्नति के लिए  प्रतिबद्ध है।  हमलोग तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल करके राज्य सरकार की अन्य जो योजनाएं हैं चाहे वो कृषि से जुड़ी हुई हों,पशुपालन से जुड़ी हुई हो, मत्स्य से जुड़ी हुई हों, चाहे हॉर्टिकल्चर से हो, चाहे विशेष सहकारिता से हो, वो आप लोगों तक पहुंचाने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं।“ 

दीपिका ने कहा कि आने वाले दिनों में किसान और संगठित होंगे। सहकारिता से जुड़ेंगे, आपकी उन्नति भी उसी रफ्तार से होगी और सभी लोग राज्य की सभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। कहा, आज झारखंड में हमारी महागठबंधन सरकार किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर रही है। राहुल गांधी ने जो वादा अन्नदाताओं से किया था, वह आज पूरा हो रहा है। किसानों को न्याय मिल रहा है। 


 

Tags - bulldozers fields tractors Deepika Pandey singh Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand